Uncategorized
प्रदेश में मौसम होगा फिर सुहाना, अगले 24 घंटे में कई जिलों होगी भारी बारिश, बीजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से मौसम में काफी बदलाव देखने को एम रहा है। गर्मी और उमस से लोग काफी परेशान थे। लेकिन हफ्तों के इंतजार के बाद मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला हैं और प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में यलो अलर्ट जारी किया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।