ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

आज से मौसम रहेगा ड्राई, पारा गिरेगा 2 डिग्री तक: बंगाल में बने सिस्टम से दक्षिण-पश्चिमी जिलों में बारिश के आसार, अंबिकापुर में 4 डिग्री गिरा तापमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब मौसम शुष्क होने लगा है। सोमवार से बारिश की गतिविधियां लगभग थम चुकी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। राज्य में चक्रवात ‘मोन्था’ का असर खत्म हो गया है, हालांकि बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया के कारण दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

राज्य के कई इलाकों में सुबह के समय ठंडी हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है। दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में धूप खिली रही, जबकि अंबिकापुर में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री था, जो मंगलवार को घटकर 15.9 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कवर्धा जिले में खेतों में पहले से कटी फसलें पानी में सड़ गईं, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। बस्तर क्षेत्र में भी कहीं खड़ी फसलें झुक गईं, तो कहीं धान की बोरियां भीगकर खराब हो गईं।

वहीं कोंडागांव जिले में लगातार बारिश से ग्राम आदनार की ‘बड़को नाला पुलिया’ धंस गई, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय पुल पर कोई वाहन नहीं था।

मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर में अब तक प्रदेश में औसत से 59 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। अब आगामी दिनों में मौसम सूखा रहेगा और रात के तापमान में गिरावट से ठंड का असर बढ़ने लगेगा।

Related Articles

Back to top button