StateNewsछत्तीसगढ़

कलेक्टोरेट परिसर में कंपोजिट बिल्डिंग निर्माण का रास्ता साफ, SSP ऑफिस होगा शिफ्ट

रायपुर। कलेक्टोरेट परिसर में बहुप्रतीक्षित कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण का रास्ता पांच साल बाद आखिरकार साफ हो गया है। पीडब्ल्यूडी को SSP कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए अब स्थायी जगह मिल गई है।

यह कार्यालय अब संभाग आयुक्त कार्यालय में स्थानांतरित किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने आयुक्त कार्यालय के पुराने भवन के पीछे तीन मंजिला नई इमारत तैयार कर दी है। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक आयुक्त कार्यालय को इस नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

29 करोड़ की लागत, निर्माण में अब नहीं आएगी रुकावट

पीडब्ल्यूडी ने कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण के लिए मार्च 2024 में 29 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया था, लेकिन निर्माण कार्य प्रशासनिक अड़चनों के चलते रुका रहा। SSP कार्यालय को शिफ्ट करने के लिए कलेक्टर कार्यालय को 20 मई, 4 जुलाई, 30 अगस्त और 26 नवंबर 2024 को चार बार पत्र लिखा गया । अब जबकि SSP कार्यालय के स्थानांतरण की दिशा में ठोस कदम उठ चुका है, निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू होने की उम्मीद है।

यहां बनेगी नई कंपोजिट बिल्डिंग, 54 विभाग होंगे एक साथ

नई कंपोजिट बिल्डिंग SSP दफ्तर, कैंटीन और कृषि विभाग समेत तीन अन्य कार्यालयों को हटाकर उसी जमीन पर बनाई जाएगी। प्रस्तावित भवन पांच मंजिला होगा, जिसमें लगभग 54 सरकारी विभागों को एक साथ स्थान मिलेगा। इससे जिले के विभिन्न हिस्सों में बिखरे विभागों को एक छत के नीचे लाया जा सकेगा, जिससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी और समन्वय बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button