छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ, व्यापंम लेगा परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद राज्य सरकार ने शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 4708 शिक्षकों की भर्ती के लिए औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। कुल 5000 पदों में से पहले चरण में ये भर्तियां की जाएंगी। विभाग को वित्त विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। इसके लिए विभाग के अवर सचिव ने डीपीआई को पत्र भेजा है।
आपको बता दे, कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुछ महीने पहले सुशासन तिहार के दौरान धमतरी में शिक्षकों की नई भर्ती का ऐलान किया था। उसी घोषणा के अनुरूप पहले चरण में 5000 शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। सरकार का लक्ष्य आगामी वर्षों में कुल 30 हजार शिक्षकों की भर्ती करना है, ताकि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिल सके।
स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इस भर्ती में व्याख्याता, शिक्षक और सहायक शिक्षक तीनों श्रेणियों के पद शामिल होंगे। विभाग ने भर्ती का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ व्यापम (Vyapam) को सौंपी जाएगी। व्यापम परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा जल्द करेगा, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।
अधिकारियों का कहना है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया को पूर्णतः पारदर्शी और व्यवहारिक बनाया जाएगा। पिछले अनुभवों से सबक लेते हुए, मापदंडों में जरूरी सुधार किए जा रहे हैं ताकि भविष्य में कोई कानूनी विवाद न हो।





