छत्तीसगढ़

भारी बारिश से कच्चे मकान की दीवार गिरी, 5 लोगों की मौत, एसडीएम, तहसीलदार और थानेदार नाव से पार कर मौके पर पहुंचे

देबाशीष बिस्वास@पखांजुर. जिले के पखांजुर इलाके में दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है. घर की दीवार गिरने से 5 लोग की दर्दनाक मौत हो गई. माता पिता समेत 3 बेटी की मौके पर मौत हो गई. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते घर का दीवार गिर गया. जिस वक्त परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. उसी दौरान रात को कच्ची दीवार गिर गई. बांदे थाना क्षेत्र के इरपानार पीव्ही 110 की घटना है. वहीं कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक-संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा एसडीएम व तहसीलदार पखांजूर को पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण बनाकर सहायता करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार और थानेदार पखांजूर नदी को नाव से पार कर घटना स्थल पर पहुंचे

कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार और थानेदार पखांजूर नदी को नाव से पार कर घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। जिला मुख्यालय कांकेर से कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा भी घटना स्थल के लिए तत्काल रवाना हो गये

Related Articles

Back to top button