छत्तीसगढ़

गौ तस्करी मामले में दो लोग गिरफ्तार, ट्रक में से 39 मवेशी बरामद, एक आरोपी फरार

विश्रामपुरी। जिला पुलिस ने गौ तस्करी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है…विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ग्राम मालगांव मेन रोड़ चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोककर चेंकिग अभियान चलाया…जिसमें से 39 मवेशी बरामद किए गए… जिसकी कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है…पुलिस ने मौके पर ही मवेशियों और वाहन को जब्त कर लिया और आरोपियों को घटनास्थल से ही गिरफ्तार कर लिया है… एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया है…जो कि पहले ही गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है…फरार आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी तुरंत बाद रवाना हुई है…. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है….

Related Articles

Back to top button