ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

जनदर्शन में गूंजा भरोसे का स्वर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुनी आमजन की समस्याएँ, मौके पर दिए त्वरित समाधान

रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम एक बार फिर जनता की उम्मीदों का केंद्र बना रहा। राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने अपनी समस्याएँ लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी की बात ध्यानपूर्वक सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनदर्शन की शुरुआत रायपुर की 11 वर्षीय पूनम से हुई, जो सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित है। मुख्यमंत्री ने उसके लिए विशेष विद्यालय में दाखिले और छात्रवृत्ति प्रदान करने की घोषणा की। वहीं, भिलाई के कलाकार अंकुश देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया की सबसे छोटी संगमरमर प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट की। मुख्यमंत्री ने उनकी कला की सराहना करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ के कलाकारों में अपार प्रतिभा है।”

जनदर्शन में पहुंचे रायपुर के दिव्यांग युवक मनीष खुंटे, जिन्हें कुछ दिन पहले इसी मंच से बैटरी चालित स्कूटी स्वीकृत की गई थी, ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और साथ में सेल्फी भी ली। मनीष की मुस्कान ने पूरे कार्यक्रम का माहौल भावनात्मक बना दिया।

खेल क्षेत्र से आए युवाओं ने स्वेच्छानुदान और सहायता की मांग रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि “राज्य की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।” अभनपुर के दिव्यांग रग्बी खिलाड़ी पिंटू साहू को 90 हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई, जिससे वे खेल सामग्री और व्हीलचेयर खरीद सकेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएँ, किसान और बुजुर्ग पहुँचे। मुख्यमंत्री ने कहा, “जनदर्शन हमारी सरकार की संवेदनशीलता और जवाबदेही का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी आवेदक निराश न लौटे।”

जनदर्शन के समापन तक कई लोगों की समस्याओं का समाधान किया गया। जनता ने कहा कि इस व्यवस्था से उन्हें सरकार पर सीधा भरोसा और सहभागिता का अहसास होता है ।

Related Articles

Back to top button