ग्रामीणों ने रोका विधायक का काफिला..करने लगे हंगामा…जानिए क्या है पूरा मामला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। चुनाव नजदीक आते ही विधायक, मंत्रियों को जनता की खरी खोटी सुनाने का मौका मिलने लगा है. यही वजह रही कि लुंड्रा विधायक को भी सड़क नहीं बना को लेकर ग्रामीणों ने उनका काफिला रोक दिया और जमकर हंगामा किया. दरसअल लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले हुए थे.
इस दौरान लखनपुर के नवापारा से कुन्नी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क जर्जर होने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर मिट्टी डालकर लुंड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम का काफिला रोक दिया और ग्रामीण उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन करने लगे. वही ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से सड़क बनाने की मांग करते आ रहे हैं.
बावजूद इसके आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो सका है. वही काफिले को तकरीबन 2 घंटे से अधिक समय रोकने के बाद विधायक ने अधिकारियों से बात कर 10 दिनों में सड़क मरम्मत कार्य किए जाने का आश्वासन दिया है. इधर ग्रामीणों ने सड़क निर्माण नहीं होने पर आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है।