पंचायत चुनाव के बाद गांव में विवाद, कलक्ट्रेट पहुंचकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रायगढ़। पंचायत चुनाव के बाद रायगढ़ जिले में एक नया विवाद सामने आया है। पीड़ित ग्रामीण बड़ी संख्या में बीती शाम कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप था कि पुसौर पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण उन्हें परेशान होना पड़ा। इसके विरोध में उन्होंने कलेक्ट्रेट भवन के सामने नारेबाजी भी की।
घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित ग्रामीण साहेब राम चौहान ने कहा कि वे सभी ग्राम गोतमा के रहने वाले हैं, जहां हाल ही में पंचायत चुनाव हुए थे। चुनाव समाप्त होने के बाद निर्वाचित सरपंच ने गांव में मिठाइयां बांटी थीं। रात करीब 9 से 10 बजे के बीच, सरपंच के चुनाव में हारने वाली महिला प्रत्याशी का पति अशोक गुप्ता और उसके साथी बसंत गुप्ता, शशि प्रधान समेत दर्जनों उपद्रवी ग्रामीणों के घरों में घुस गए। उन्होंने तोड़फोड़, गाली-गलौज करते हुए जातिगत गालियां दीं।
ग्रामीणों ने बताया कि इस हमले से वे बुरी तरह डर गए और किसी तरह अपनी जान बचाकर रात गांव से बाहर रहे। सुबह उन्होंने पुसौर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन शाम तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर, ग्रामीण कलेक्टर रायगढ़ के पास पहुंचे और प्रशासन से उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।