ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

उप राष्ट्रपति को राजभवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

रायपुर। उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन को आज छत्तीसगढ़ राजभवन में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। उनके साथ राज्यपाल रमेन डेका भी मौजूद थे। राजभवन परिसर में पुलिस बल की टुकड़ी द्वारा सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।

राजभवन में आयोजित इस समारोह में उप राष्ट्रपति के स्वागत के लिए राज्यपाल डेका ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। उप राष्ट्रपति के स्वागत में राज्य पुलिस बल की टुकड़ी ने राष्ट्रगान की धुन के साथ औपचारिक सलामी दी। समारोह के दौरान राज्यपाल सचिवालय और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उप राष्ट्रपति ने राजभवन के प्रांगण में वृक्षारोपण किया और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति एवं जनमानस के प्रति अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शांति, सौहार्द्र और विकास के मार्ग पर अग्रसर राज्य है। उनके स्वागत में राजभवन का वातावरण देशभक्ति और गरिमा से ओतप्रोत रहा।

Related Articles

Back to top button