
जिले में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा बागेश्वर के कपकोट थाना अंतगर्त पनपतिया का है।
पुलिस के अनुसार बोलेरो पिकअप वाहन (यके-02 सीए 0842), कपकोट से पनपतिया मार्ग पर जाने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। तीनों बागेश्वर के रहने वाले हैं।
सूचना पर एसडीआरएफ की टीम एडिशनल उपनिरीक्षक रवि रावत के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रोप से 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई एवं कड़ी मशक्कत करते हुए तीनों शवों को रोप एवं स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम
बलराम पुत्र किशन उम्र 45 वर्ष, निवासी- तल्ला सुपी, बागेश्वर। महेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी- तलाई, बागेश्वर और संजय पुत्र हुकुम राम उम्र 35 वर्ष, निवासी- रिखाडी, बागेश्वर।