ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में दिखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य, नवा रायपुर में 5 नवम्बर को होगा ‘सूर्यकिरण एरोबैटिक शो’

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के रजत जयंती समारोह के तहत राजधानी नवा रायपुर का आसमान 5 नवम्बर को भारतीय वायुसेना के शौर्य, कौशल और तकनीकी दक्षता का साक्षी बनेगा। इस दिन भारतीय वायुसेना की मशहूर सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने अद्भुत हवाई करतबों से पूरे प्रदेशवासियों को रोमांचित करेगी। यह शो छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ का मुख्य आकर्षण रहेगा।

रजत जयंती पर शौर्य और गर्व की उड़ान
राज्य स्थापना के इस विशेष अवसर पर सूर्यकिरण टीम के नौ विमानों की सटीक फॉर्मेशन ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी रोमांचक उड़ानों में नजर आएगी। आयोजन के लिए राज्य सरकार और भारतीय वायुसेना की संयुक्त तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस एतिहासिक एयर शो को देखने नवा रायपुर पहुँचेंगे।

युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगा शो
यह प्रदर्शन केवल मनोरंजन नहीं बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत होगा। यह दिखाएगा कि अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क से कैसे असंभव को संभव बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा— “यह छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। सूर्यकिरण टीम का प्रदर्शन राज्य के विकास, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय गौरव की उड़ान का प्रतीक बनेगा।”

सूर्यकिरण टीम की गौरवशाली पहचान
1996 में गठित यह टीम एशिया की एकमात्र नौ-विमान एरोबैटिक डिस्प्ले टीम है। अब तक यह भारत और विदेशों में 700 से अधिक प्रदर्शन कर चुकी है, जिनमें सिंगापुर, दुबई और थाईलैंड जैसे देशों के एयरशो शामिल हैं। 2015 से टीम स्वदेशी तकनीक पर आधारित HAL Hawk Mk-132 Advanced Jet Trainer से उड़ान भर रही है।

Related Articles

Back to top button