लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री का नाम नहीं, बिलासपुर में 50 करोड़ की योजना का भूमिपूजन टला

कांग्रेस बोली– BJP में बिछ चुकी है गुटबाजी की बारूद
बिलासपुर। नगर निगम के जोन क्रमांक-1 सकरी में सोमवार को प्रस्तावित 50 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम को अचानक स्थगित कर दिया गया। आयोजन स्थल पर टेंट, मंच, माइक और कुर्सियों सहित सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन दोपहर से पहले ही जिला प्रशासन ने कार्यक्रम टालने की सूचना जारी कर दी।
इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अरुण साव को मुख्य अतिथि और विधायक धर्मजीत सिंह को अध्यक्षता करनी थी। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, सभापति विनोद सोनी, जोन अध्यक्ष दिलीप कोरी सहित कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति तय थी। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि आमंत्रण पत्र और प्रशासनिक बैनर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू और शहर विधायक अमर अग्रवाल का नाम ही शामिल नहीं था। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं कि आखिर अपनी ही सरकार में केंद्रीय मंत्री और नगर विधायक को क्यों नजरअंदाज किया गया।
दरअसल, बचन बाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सकरी परिसर में 45 करोड़ 47 लाख 55 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होना था। मीडिया में विज्ञापन भी जारी हो चुके थे, लेकिन अंतिम समय पर कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। प्रशासन की ओर से कहा गया कि “अपरिहार्य कारणों” से आयोजन टाला गया है और विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुए कुछ नए कार्यों को भी जोड़कर जल्द ही नई तिथि पर बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम पर कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि यह महज प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि भाजपा के अंदर चल रही गुटबाजी का नतीजा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा में गुटबाजी की बारूद बिछ चुकी है, अब बस माचिस की जरूरत है। जिस दिन माचिस जलेगी, उस दिन विस्फोट होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रोटोकॉल का पालन करना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन सत्ता पक्ष के ही वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज किया जाना समझ से परे है।
श्रीवास्तव ने सवाल उठाया कि उद्घाटन और भूमिपूजन में बार-बार देरी हो रही है, जिससे जनता को मिलने वाला लाभ टलता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि काम कब शुरू होगा और उन्हें सुविधाएं कब मिलेंगी।



