छत्तीसगढ़ को लूटने वालों की सच्चाई उजागर, बौखलाहट में सड़क पर उतरे कांग्रेसी: बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा किए गए चक्काजाम पर रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब केवल दिखावे की राजनीति कर रही है। जो लोग सत्ता में रहते हुए राज्य की संपत्तियों को लूटते रहे, वे अब जब सच्चाई सामने आ रही है तो बौखलाहट में सड़क पर उतरकर चक्काजाम कर रहे हैं।
सांसद बृजमोहन ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने कोयला, रेत, शराब, धान, डीएमएफ और लोहा जैसे कई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया। अब जब इन घोटालों की जांच में साक्ष्य सामने आ रहे हैं और पूर्व मंत्री व अधिकारी जेल की सलाखों के पीछे जा रहे हैं, तब कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा, “जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।” जनता का पैसा खाने वालों को कानून से कोई नहीं बचा सकता। अगर कांग्रेस को लगता है कि किसी तरह की कार्यवाही गलत है तो उन्हें सड़कों पर उतरने के बजाय न्यायालय का रुख करना चाहिए।
कांग्रेस को ‘भ्रष्टाचार की जननी’ बताते हुए बृजमोहन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने उसे सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब जांच एजेंसियां निष्पक्ष रूप से अपना काम कर रही हैं और दोषियों को कानून के अनुसार सजा मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस का चक्काजाम केवल जांच को प्रभावित करने की कोशिश है, लेकिन न्याय व्यवस्था मजबूत है, अब कोई नहीं बचेगा।