जनवरी के दूसरे सप्ताह में लगेगा प्रशिक्षण कैंप: बस्तर में होगी कांग्रेस जिलाध्यक्षों की ट्रेनिंग, राहुल-खरगे लेंगे क्लास

रायपुर। कांग्रेस ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कैंप जनवरी के दूसरे सप्ताह में बस्तर संभाग में आयोजित होगा। इस अहम शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी स्वयं शामिल होकर नेताओं को मार्गदर्शन देंगे।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, यह प्रशिक्षण आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी द्वारा तय किए गए संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत जिन जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उनकी कार्यशैली और प्रदर्शन की निगरानी सीधे दिल्ली से की जा रही है। इसी कारण इस ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हें अगले तीन वर्षों की रणनीति, लक्ष्य और कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा।
इस बार का प्रशिक्षण सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं रहेगा। पार्टी नेतृत्व प्रत्येक जिलाध्यक्ष को “परफॉर्मेंस टास्क” सौंपेगा। इसमें कमजोर बूथों को मजबूत करना, नाराज कार्यकर्ताओं और वोटर समूहों से संवाद बढ़ाना, स्थानीय मुद्दों पर आंदोलन खड़ा करना और संगठन को सक्रिय बनाना शामिल रहेगा।
कांग्रेस के इस मेगा कैंप में मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी के अलावा केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा और शशिकांत सेंथिल जैसे वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार भी मौजूद रहेंगे। वे जिलाध्यक्षों को मीडिया मैनेजमेंट, सोशल मीडिया रणनीति, जनसंपर्क और सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के तरीके सिखाएंगे।
खास बात यह है कि राहुल गांधी इस दौरान जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन बातचीत भी करेंगे। वे प्रत्येक जिले की राजनीतिक स्थिति, सामाजिक समीकरण, स्थानीय मुद्दों और संगठन की कमजोरी पर फीडबैक लेंगे। साथ ही यह भी पूछा जाएगा कि अब तक कौन-कौन से अभियान चलाए गए और आगे की रणनीति क्या होगी।





