छत्तीसगढ़धमतरी

छोड़ दो साहब ! ऐसा क्या हुआ की टमाटर लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर पहुंचा व्यापारी….जानिए फिर क्या हुआ

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां टमाटर से ओवरलोड वाहन का 28 हजार का चालान कट गया। जिससे हताश होकर फरियादी शब्बीर खान कलेक्टोरेट के बाहर टमाटर लेकर पहुँच गया। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया, और फरियादी को राहत प्रदान की।

जानकारी के मुताबिक शब्बीर खान नामक व्यापारी केशकाल से सब्जी बेचने धमतरी मंडी आ रहे थे। क्योंकि केशकाल मंडी बंद था। जैसे ही वाहन चेक पोस्ट पर पहुंचा. पोस्ट पर चेकिंग कर रहे आर टी ओ विभाग ने ओवरलोड वाहन का 28 हजार का चालान कट गया। लाख मिन्नत करने पर जब आर टी ओ साहब नही माने तो किसान फरियाद लेकर कलेक्टोरेट पहुंच गया। जिला प्रशासन ने नरमी बरती और आरटीओ ऑफिसर से संपर्क कर रियायत बरतने के निर्देशित दिए।

Related Articles

Back to top button