संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के कोपेडीह गांव में घर के बाहर खड़े टैक्ट्रर को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया है। जिससे ट्रैक्टर का स्टेरिंग, मीटर पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। घटना बीती रात तकरीबन 1 बजे की बताई जा रही है।
(Dhamtari)जानकारी के मुताबिक कोपेडीह निवासी राजेश खुटे के घर के पास सकरी जगह होने से ट्रैक्टर रखने में असुविधा होती थी। इसकी वजह से वह हमेशा अपना ट्रैक्टर चाचा के घर के पास सड़क किनारे खड़ा करता था। लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।
Dhamtari news: दलदल भरी सड़क, ग्रामीणों और राहगीरों के लिए बनी मुसीबत, वनविभाग के लापरवाही का नतीजा कही बन ना जाए घातक..पढ़िए
(Dhamtari)वहीं ट्रैक्टर पार्ट्स जलने से मालिक को लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. गांव के ग्रामीण व मालिक ने घटना की सूचना रविवार की सुबह भखारा थाने को दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूट गई है.