
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक तुलसीदास शिक्षक के घर मारपीट करने आया था। तभी गुस्से में आकर आरोपी ने अपने बड़े भाई को डंडे से पिटना शुरु कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला ग्राम बड़कागांव थाना का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम बड़कागांव के सरपंच सूरजदेव पिता देवनारायण के द्वारा थाना चलगली मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 दिसंबर के रात करीब 10 बजे ग्राम बड़कागांव का अनिल शिक्षक अपने मोबाइल फोन से मुझे कॉल किया। उसने बताया कि मेरा बड़ा भाई मृतक तुलसीदास सुबह करीब 6: 30 बजे मारपीट करने मेरे घर आया था। मै गुस्से में आकर अपने भाई तुलसीदास को डंडा से पिट दिया और उसे उठाकर उसके घर में सुला दिया हूं और उसके मौत की जानकारी दी। सरपंच के द्वारा रात्रि होने से किसी को नही बताया है। तीन लोगो के साथ तुलसीदास के शव को देखा जो उसके घर में मृत पड़ा हुआ था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफगनर अभिषेक झा के मार्ग दर्शन पर टीम गठित कर अपराध पंजीबद्ध के 8 घंटे के भीतर आरोपी अनिल कुमार पिता स्व जयकरन ग्राम बड़कागांव से थाना प्रभारी सुनील तिवारी एव स्टॉप के द्वारा गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।