ChhattisgarhStateNewsजगदलपुर

प्रतिबंधित हुक्का पॉट-सामग्री बेचने निकला सप्लायर, पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा

रायपुर। रायपुर में गंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने हुक्का और अन्य प्रतिबंधित सामान के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राहक तलाशकर सामान बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वह रंगे हाथ पकड़ा गया। यह कार्रवाई 28 अगस्त को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने की।

सूचना मिली थी कि देवेंद्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति एक्टिवा सवार होकर खड़ा है और हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री बेचने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुँचकर आरोपी की घेराबंदी की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गयासुद्दीन लश्कर निवासी सिविल लाइन रायपुर बताया।

पुलिस ने आरोपी के पास रखे थैले की तलाशी ली, जिसमें हुक्का से संबंधित प्रतिबंधित सामग्री मिली। इसके आधार पर गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया।

बरामद सामान में 04 नग हुक्का पाट, 04 नग हुक्का पाइप, 04 नग चिलम, 01 नग छोटा चिमटा, 01 नग छोटा हीटर, 02 डिब्बा एल अकबर ब्रांड का कोकोनट कोल, 01 डिब्बा व्हाइट रोज ब्रांड का तंबाकू और 12 नग प्लास्टिक पाइप शामिल थे। ये सभी वस्तुएं हुक्का में इस्तेमाल की जाती थीं और प्रतिबंधित मानी जाती हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राहक खोजते हुए शहर में घूम रहा था और उसी दौरान टीम ने उसे दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सभी सामग्री जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button