छत्तीसगढ़
प्रधानमंत्री आवास के लिए होगा मुफ्त रेत उपलब्ध, वित्त मंत्री ओपी चौधरी की घोषणा, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ

रायपुर। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री आवास के लिए मुफ्त रेत उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निशुल्क रेत उपलब्ध कराएंगे। पीएम आवास या पंचायत स्तर पर भवन के लिए रेत निकालने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सरकार ने राज्य में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को अनुमति दी है। हितग्राहियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।