StateNews

गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर ले जा रहा था छात्र, पहिया टूटा तो खुल गया राज

सोनीपत। ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर बॉयज हॉस्टल ले जाने की कोशिश कर रहा था। बैग का पहिया टूटते ही युवती की चीख निकल गई और सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ लिया।

युवती को ट्रैवल बैग में पैक कर उसके बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के हवाले कर दिया गया था। वे दोनों बैग को लेकर बॉयज हॉस्टल जा रहे थे, तभी रास्ते में पहिया टूट गया। बैग झटका खाते ही अंदर से युवती की आवाज आई। शक होने पर गार्ड ने बैग चेक किया और युवती को बाहर निकाला।

युवती भी उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा है और लड़का उसका बॉयफ्रेंड है। दोनों एक ही ग्रुप का हिस्सा हैं। ग्रुप के कुछ और छात्रों ने मिलकर यह योजना बनाई थी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती बैग से बाहर निकलती दिख रही है। यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने कहा कि छात्रों ने यह सब शरारत में किया। यूनिवर्सिटी ने सभी को शोकॉज नोटिस दिया है और 25 अप्रैल को मामले में पूछताछ और सुनवाई होगी।

Related Articles

Back to top button