बिज़नेस (Business)

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार… आज के ‘हीरो’ साबित हुए ये 10 स्टॉक

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को दिनभर बहार देखने को मिली. हरे निशान पर ओपन होने के बाद मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टीशानदार बढ़त लेते हुए क्लोज हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 874.94 अंक की बढ़त के साथ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 322 अंक चढ़कर क्लोज हुआ. इस बीच अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Port से लेकर पीएसयू BHEL तक के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई.

सेंसेक्स ने लगाई 874 अंक की छलांग

सबसे पहले बात करते हैं मार्केट में कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी की परफॉर्मेंस पर, तो बता दें कि BSE Sensex सुबह 9.15 बजे पर अपने पिछले बंद 78,593.07 के स्तर से बढ़त बनाते हुए 79,565.40 के लेवल पर ओपन हुआ था और दिन के कारोबार के दौरान 1000 अंक से ज्यादा उछलकर 79,639.20 के दिन के हाई लेवल तक गया था. हालांकि, ये रफ्तार मार्केट क्लोज होते-होते कुछ धीमी पड़ी, लेकिन इसके बावजूद सेंसेक्स 874.94 अंक या 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ 79,468.01 के स्तर पर बंद हुआ.

निफ्टी 300 अंक उछलकर हुआ क्लोज

सेंसेक्स की तरह ही पूरे कारोबारी दिन एनएसई का निफ्टी भी तेजी बरकरार रखे रहा. निफ्टी-50 ने अपने पिछले बंद 23,992 के लेवल से बढ़त लेते हुए 24,289.40 पर कारोबार की शुरुआत की. इसके बाद इसने रॉकेट की रफ्तार से भागते हुए 24,337.70 का स्तर छू लिया. हालांकि, शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने पर Nifty-50 304.95 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 24,297.50 के लेवल पर क्लोज हुआ.

Related Articles

Back to top button