महाराष्ट्र में महासंकट के बीच संजय राउत बोले-उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे

नई दिल्ली. शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बीच जंग तेज होने पर वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शिवसैनिकों को सड़कों पर उतारने की खुली चेतावनी जारी की. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे इस्तीफा नहीं देंगे और शिवसेना अंत तक लड़ेगी।
यह शिवसैनिकों का गुस्सा है. एक बार जलाने पर आग नहीं बुझेगी। शिवसेना अंत तक लड़ेगी, ”महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से तोड़फोड़ की खबरें सामने आईं और शिवसेना के एक बागी विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई।
शिवसेना कार्यकर्ताओं को शनिवार को पार्टी के बागी विधायक तानाजी सावंत के पुणे कार्यालय में तोड़फोड़ करते देखा गया, जो वर्तमान में असम के गुवाहाटी में एक होटल में डेरा डाले हुए हैं।
राउत ने एकनाथ शिंदे और उनके खेमे को वापस आने और मुंबई में पार्टी का सामना करने की चुनौती भी दी।
यह तब आता है जब एकनाथ शिंदे ने एक पत्र लिखा था जिसमें महाराष्ट्र सरकार पर उनकी और उनके साथ मौजूद अन्य विधायकों की सुरक्षा रद्द करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि, इस दावे को महाराष्ट्र सरकार ने खारिज कर दिया था।