ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

वीआईपी चौक पर दोबारा स्थापित हुई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी चौक पर रविवार को उखाड़ी गई छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को सोमवार को दोबारा स्थापित कर दिया गया। मूर्ति खंडित होने की घटना के बाद पूरे प्रदेश में आक्रोश फैल गया था। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो प्रारंभिक जांच में मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है।

यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है, जहां रविवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने वीआईपी चौक पर स्थापित महतारी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना समेत कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है।

इस घटना पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी कड़ा रुख अपनाया था। उन्होंने कहा था कि “छत्तीसगढ़ महतारी” राज्य की अस्मिता और सम्मान का प्रतीक है, और इसकी अवमानना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

Related Articles

Back to top button