स्टेशन से एयरपोर्ट होगा सिग्नल फ्री, नए फ्लाईओवर से सीधे वीआईपी रोड जुड़ेगा

रायपुर। रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों का सफर अब और आसान होने वाला है। यात्री एक्सप्रेस-वे में फुंडहर चौक के सिग्नल पर नहीं रुकेंगे और सीधे एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी ने 246 करोड़ की लागत से दो नए फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया है।
पहला फ्लाईओवर 90 करोड़ रुपये की लागत से फुंडहर चौक पर बनेगा और यह चार लेन का होगा। फुंडहर चौक से करीब 900 मीटर की दूरी पर 156 करोड़ की लागत से 700 मीटर लंबा दूसरा फोरलेन ओवरब्रिज बनेगा।
यह एक्सप्रेस-वे से निकलकर टेमरी तालाब के पास से होकर वीआईपी रोड से जुड़ेगा। दोनों ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने सर्वे पूरी कर ली है। टेमरी गांव के 125 खसरे की जमीन पर भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग का दावा है कि दो साल के भीतर प्रोजेक्ट पूरा कर लिया जाएगा।
फुंडहर चौक वर्तमान में काफी संकरी है और यहां एक्सप्रेस-वे पर फाफाडीह, देवेंद्र नगर, पंडरी, शंकर नगर और तेलीबांधा में पहले से ही पांच फ्लाईओवर हैं। लेकिन फुंडहर चौक और माना चौक पर दो सिग्नल होने के कारण यहां अक्सर ट्रैफिक जाम बनता है। नया फ्लाईओवर बन जाने से यात्री बिना किसी रुकावट के सीधे एयरपोर्ट जा सकेंगे।
दूसरा फ्लाईओवर फुंडहर चौक के आगे से टेमरी तालाब के पास होकर वीआईपी रोड में पहुंचेगा। इसकी लंबाई लगभग 700 मीटर होगी। भू-अर्जन की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और फ्लाईओवर क्षेत्र की जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
पीडब्ल्यूडी के अनुसार, यह प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद स्टेशन से एयरपोर्ट तक यात्रा समय में कमी आएगी और यात्री ट्रैफिक जाम से बच सकेंगे। फ्लाईओवर का निर्माण शहर के ट्रैफिक सिस्टम को आधुनिक बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए जरूरी माना जा रहा है।





