
हृदेश केसरी@बिलासपुर। राज्य सरकार की टीम आयुष्मान कार्ड को लेकर शहर के हॉस्पिटलों का निरीक्षण करने पहुंची थी… ऐसे भी अस्पताल है जो आयुष्मान कार्ड में इलाज नहीं कर रहे हैं. नियम विरुद्ध कार्य करने पर उनके खिलाफजुर्माना कार्रवाई की गई… जिला स्वास्थ्य विभाग को बिना जानकारी दिए टीम ने जांच की…लेकिन ये जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है कि कितने अस्पतालों के ऊपर जुर्माना कार्रवाई की गई..इसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग को नहीं है…