रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बिलासपुर के कोनी स्थित नवीन संभागायुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।
लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त भवन अरपा नदी के तट पर लगभग ढाई एकड़ क्षेत्र में तैयार किया गया है। इसके बनने से न केवल प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी, बल्कि नागरिकों को भी बेहतर सुविधाएँ मिल सकेंगी।
नवीन भवन में बेसमेंट, भूतल और प्रथम तल का निर्माण किया गया है। प्रत्येक तल का क्षेत्रफल 1620 वर्गमीटर है। भूतल में 10 कक्ष और एक विशाल हॉल बनाया गया है, वहीं प्रथम तल में 12 कक्ष, एक हॉल और पृथक प्रसाधन की व्यवस्था की गई है।
भवन में संभागायुक्त और अपर आयुक्त के कक्ष, न्यायालय कक्ष, बैठक कक्ष, उपायुक्त (राजस्व, विकास), लेखा अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के लिए कार्यालय कक्ष भी उपलब्ध कराए गए हैं। स्टाफ रूम, अधिवक्ताओं और पक्षकारों की सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे न्यायिक एवं राजस्व संबंधी कार्य सुगमता से संपादित हो सकें।
लोकार्पण कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और अनेक विधायक तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अवसर पर संभागायुक्त सुनील जैन, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसएसपी रजनेश सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। नए भवन के शुभारंभ को क्षेत्र में बेहतर प्रशासन और जनसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
