नवागढ़ में बन रहा स्टेडियम विवादों में घिरा, नगर पंचायत अध्यक्ष ने जताई आपत्ति

गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में बन रहा स्टेडियम शुरुआत में ही विवादों में घिर गया है। निर्माण कार्य के भुगतान को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने आपत्ति लगा दी है। शिकवा शिकायत के बाद स्टेडियम का निर्माण कार्य रुक गया है। दरअसल खेल मैदान का निर्माण 40 लाख की लागत से किया जा रहा है। इसके लिए ठेकेदार को पहली किस्त में 8 लाख 41 हजार और दूसरी किस्त में 5 लाख 71 हजार रुपए का भुगतान किया गया, सप्ताह भर पहले ही ठेकेदार को दूसरी किस्त का भुगतान किया गया था, इसके बाद अब फिर तीसरी किस्त में 5 लाख 72 हजार रुपए का भुगतान करने की तैयारी थी, सीएमओ ने चेक पर हस्ताक्षर कर नगर पंचायत अध्यक्ष के पास फाइल भेज दी थी, लेकिन अध्यक्ष ने काम नहीं होने की बात कहते हुए भुगतान पर आपत्ति लगा दी है, अध्यक्ष ने लेनदेन कर गलत मूल्यांकन करते हुए ठेकेदार को भुगतान का आरोप लगाया है, कलेक्टर और नगरीय प्रशासन के उच्च अधिकारी से मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है, इधर सीएमओ अब इंजिनियर के मूल्यांकन प्रतिवेदन के आधार पर भुगतान का चेक जारी करने की बात कहते हुए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं, साथ ही गलत मूल्यांकन पाए जाने पर जांच और कार्रवाई की बात कहकर बचने का प्रयास कर रहे हैं।