देश - विदेश

सपेरे ने कोबरा पकड़ा, फिर अठखेलियां करने लगा युवक और फिर…

झांसी

जिले में कोबरा सांप को सपेरे ने पकड़ा, उसी ने सपेरे के हाथ में डस लिया. इससे उसकी मौत हो गई. कोबरा से अठखेलियां करने का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.मामला यूपी के झांसी जिले का है…

जानकारी के अनुसार, यह मामला झांसी के लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम शहपुरा का है. यहां 35 साल का संतोष सपेरा लक्ष्मणपुरवा गांव में रहता था. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीतेश अहिरवार ने बताया कि संतोष इलाके में सांप पकड़ने का काम करता था. उसने मंगलवार को एक कोबरा सांप पकड़ा था. जहरीला सांप पकड़ने पर लोगों ने उसकी जमकर तारीफ की. संतोष सांप को पकड़कर अपने साथ घर ले गया.

भैंस के लिए चारा ना बनाने की मिली युवक को सजा, सिर मुंडवाया और हाथ-पैर बांधकर पेड़ पर लटकाया
कुछ देर बाद उसने सांप को बाहर निकाला और उसके दांत निकालकर जहर का असर खत्म करने की कोशिश में जुट गया. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. कुछ देर बाद उसे बेहोशी आने लगी. इस मामले की सूचना पर गांव के लोग मौके पर आ गए और एंबुलेंस से उसे मऊरानीपुर सीएचसी ले गए. वहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया.

Related Articles

Back to top button