गाजियाबाद। शहर के इंदिरापुरम के कनावनी इलाके में भीषण आग की चपेट में आकर 50 से ज्यादा गायों की मौत हो गई है. मौके पर बचाव व राहत कार्य जारी है. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा कस्बा इसकी चपेट में आ गया.
जानवरों के अलावा किसी के हताहत होने कि सूचना नहीं मिली है.अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग से हुए नुकसान के बारे में बताते हुए कृष्ण सेवा गौशाला ट्रस्ट के निदेशक सूरज ने बताया कि उनकी गौशाला में 100 गाय हैं, लेकिन इन सभी में से कई गाय जल चुकी हैं.