ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

53 लाख के जल जीवन मिशन के काम में SDO ने 10% कमीशन मांगा, ठेकेदार ने बनाई वीडियो साक्ष्य

दुर्ग। दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में जल जीवन मिशन के तहत 53 लाख रुपए की लागत से पानी की टंकी निर्माण और घर-घर पाइपलाइन का काम किया जा रहा था। इस परियोजना के बिल पास करवाने के लिए SDO एम.ए. खान ने 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की, जिससे ठेकेदार नवीन वर्मा परेशान हो गए।

नवीन ने बताया कि उन्होंने 2022 में पार्टनरशिप में ठेकेदारी शुरू की थी और काम पूरा होने के बाद करीब एक साल तक बिल अटका रहा। काम करने के लिए उन्होंने ब्याज पर पैसा उधार लिया था।

जब पहला रनिंग बिल आया, SDO ने 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की और धमकी दी कि कमीशन नहीं देने पर बिल पास नहीं होगा। मजबूरी में नवीन ने 1 लाख 60 हजार रुपए कमीशन के तौर पर दिए, जिससे पहला बिल पास हुआ।

दूसरे बिल के समय भी लगभग 50 हजार रुपए कमीशन देने पड़े। कुल मिलाकर ठेकेदार ने अब तक 2 से ढाई लाख रुपए कमीशन दे दिए हैं, लेकिन 18 से 20 लाख रुपए का भुगतान अभी भी लंबित है।

भारी आर्थिक दबाव में आकर और बार-बार परेशान किए जाने के बाद ठेकेदार ने 1 लाख 20 हजार रुपए देने के समय चुपके से वीडियो रिकॉर्ड किया।

वीडियो में SDO पैसे लेते, पेपर में लपेटते और 10 प्रतिशत की गणना करते नजर आए। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने के बाद विभाग ने तुरंत शोकॉज नोटिस जारी किया।

ठेकेदार ने बताया कि भुगतान में देरी और कमीशन की मांग से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी। जब उन्होंने कमीशन देना बंद किया, तो फाइल वर्क अधूरा रखा गया और अधिकारियों से मिलने में कठिनाई हुई। इस पूरे मामले ने सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार की गंभीरता उजागर की है।

Related Articles

Back to top button