छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

लोग रोज झेल रहे जाम:चाैक-चौराहों पर सिग्नल बत्ती बंद, पुलिस अफसरों ने कहा-जल्द होगा दुरुस्त


संदेश गुप्ता@धमतरी। शहर के चौक चौराहों पर लगे सिग्नल लंबे समय से खराब है। कही सिग्नल में टाइमर बंद है तो किसी सिग्नल में सारा का सारा सिस्टम ही बंद है। इसकी वजह से धमतरी में रहने वालों की समस्या काफी बढ़ गई है.

दरअसल धमतरी शहर एनएच 30 के दोनों तरफ बसा हुआ है. एनएच पर शहर का यातायात और भारी वाहनों की आवाजाही दोनों का दबाव रहता है. इस कारण ट्रैफिक सिग्नल धमतरी के अंदर काफी अहमियत रखते हैं. मौजूदा स्थिति में बारिश के कारण सड़कों की हालत भी बदतर हो गई है. ऊपर से ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की वजह से हादसों की आशंका बढ़ गई है. पुलिस के आला अफसरों का ध्यान इस समस्या की तरफ खींचा तो आश्वासन मिला कि जल्दी सब दुरुस्त कर दिया जाएगा…

Related Articles

Back to top button