देश - विदेश

बड़ा हादसा, निर्माणाधीन फार्म हाउस की गिरी छत, 5 से अधिक मजदूरों के दबे होने की जानकारी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से महू तहसील के समीप (सिमरोल) चोरल गांव में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरने का मामला सामने आया है. यहां छत के नीचे 6 से 7 लोगों के दबे होने कि सूचना है. ग्रामीणों की माने तो सभी मजदूरों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है. बारिश के कारण राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक छत को लोहे के एंगल पर डाला गया था. जो उसका भार सह नहीं पाया और छत गिर गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं. ग्रामीणों के अनुसार मलबे में दबने से पांच से अधिक मजदूरों की मौत की सूचना है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकि है.

Related Articles

Back to top button