रायपुर

Raipur: श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर सील, लॉकडाउन में नियमों को ताक पर रखकर बेच रहा था आइसक्रीमस कोल्डड्रिंक…. सिविल थाना और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई

रायपुर। (Raipur) राजधानी रायपुर के श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। सूचना के आधार पर सिविल थाना और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। इस दौरान दुकान के अंदर खाने-पीने के सारे सामान थे। (Raipur) यह कार्रवाई तेलीबांधा स्थित श्री लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के ब्रांच का संचालन किया जा रहा था।        

(Raipur) शिकायत सही पाए जाने के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने पर यह कार्रवाई की गई है.

बता दें कि राजधानी में कोरोना के बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है। इस बीच इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सब्जी, किराना दुकानें बंद है। ऐसे में  नियमों को ताक पर रखकर मेडिकल के भीतर स्टेशनरी सामान बेचना लापरवाही को उजागर करता है।

Related Articles

Back to top button