मध्यप्रदेश

कूनो में फिर गूंजी किलकारी, नामीबियाई चीता ज्वाला ने तीन शावकों को दिया जन्म

श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर चीता ने नए शावकों को जन्म दिया है. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कूनो में नामीबियाई चीता ने तीन नन्हें शावकों को जन्म दिया है. भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी तस्वीरें भी साझा की.

उन्होंने एक्स पर लिखा, “कूनो के नए शावक! ज्वाला नाम की नामीबियाई चीता ने तीन शावकों को जन्म दिया है. यह नामीबियाई चीता आशा द्वारा अपने शावकों को जन्म देने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है. देश भर के सभी वाइल्ड लाइफ फ्रंटलाइन वॉरियर्स और वन्यजीव प्रेमियों को बधाई. भारत का वन्य जीवन फले-फूलें.”

ज्वाला ने तीन शावकों को दिया था जन्म

बता दें कि इससे पहले कुछ दिन पहले ही नामीबियाई मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया था. केंद्रीय वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि यह जानकारी साझा कर खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क तीन नए सदस्यों का स्वागत कर रहा है. नए शावकों को नामीबिया से लाई गई मादा चीता आशा ने जन्म दिया है.

Related Articles

Back to top button