छत्तीसगढ़जगदलपुर

आर्थिक बहिष्कार की शपथ मामले में क्रिश्चियन फोरम के पदाधिकारियों ने सौंपा ज्ञापन, FIR की मांग

मनोज जंगम@जगदलपुर। जिले में विशेष धर्म के व्यापारियों के आर्थिक बहिष्कार की शपथ मामले को लेकर सोमवार को छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के पदाधिकारियों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

बेमेतरा की घटना को लेकर जगदलपुर में 10 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद और विभिन्न हिंदूवादी संगठनों द्वारा बंद बुलाया गया था। आमागुड़ा चौक में प्रदर्शन के दौरान हिंदूवादी संगठनों ने विषेश धर्म के व्यापारियों का आर्थिक बहिष्कार करने की शपथ दिलवाई थी। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के भी कई स्थानीय नेता मौजूद थे। इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी। अब इस मामले में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम ने सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाया है और बहिष्कार की शपथ दिलाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। 

छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के अध्यक्ष अरुण पन्नालाल ने मामले को लेकर कहा कि आर्थिक बहिष्कार की शपथ लेना असंवैधानिक और देश को बाटने का प्रयास है इसको लेकर आपराधिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button