ChhattisgarhStateNews

नवा रायपुर में प्रस्तावित होलसेल कॉरिडोर रद्द, नया प्रोजेक्ट तैयार होगा

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित ‘होलसेल कॉरिडोर’ प्रोजेक्ट पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट को अब रद्द कर दिया गया है और इसे नए सिरे से तैयार किया जाएगा। यह प्रोजेक्ट नवा रायपुर में बसाहट, निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया जा रहा था।

पूर्व में होलसेल कॉरिडोर के लिए नवा रायपुर में 1083 एकड़ जमीन चिन्हित की गई थी और इसका भू-उपयोग परिवर्तन भी कर दिया गया था। इस परियोजना का उद्देश्य दक्षिण एशिया और देश का सबसे बड़ा थोक व्यावसायिक बाजार बनाना था। इसके तहत व्यवसायियों को 540 रुपए प्रति वर्गफीट की दर से जमीन आवंटित करने और इस परियोजना के निर्माण में अतिरिक्त राशि राज्य सरकार द्वारा खर्च किए जाने का प्रस्ताव था।

हालांकि, वर्तमान भाजपा सरकार ने इस निर्णय पर असहमति जताते हुए भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। अब नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी के जरिए जमीन का आवंटन किया जाएगा।

अधोसंरचना निर्माण पर 100 करोड़ खर्च होंगे

इसके साथ ही नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने नवा रायपुर क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है। इसमें से 30 करोड़ रुपए सड़क निर्माण पर खर्च किए जाएंगे, जबकि बाकी राशि अन्य सुविधाओं पर खर्च की जाएगी।

Related Articles

Back to top button