
नितिन@रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमारगी-डी में गरीब महिला तिजोबाई का प्रधानमंत्री आवास घटिया निर्माण की वजह से ढह जाने की खबर सामने आई हैं। कुछ दिन पहले अचानक आए तेज अंधी तूफ़ान में ज़ब बुजुर्ग महिला अपने घर पर सो रहे थी तभी अचानक उसका प्रधानमंत्री आवास गिरने का महसूस हुआ जिससे महिला जाकर दिवाल से चिपक गई वैसे ही मकान पूरी तरह गिर गया जैसे तैसे महिला ने अपनी जान बचाई ।
आपको बतादे कि तीजो बाई का प्रधानमंत्री आवास वर्ष 2016-17 में एक लाख 20 हजार रूपये की राशि स्वीकृति हुई थी। पर महिला बुजुर्ग होने के कारण घर निर्माण का ठेका पास के ही एक ठेकेदार प्रमोद डनसेना को काम करने के लिए दे दी थी, पर काम की घटिया क्वालिटी के कारण यह मकान मात्र कुछ ही सालों में जमीदोष हो गया। इससे एक प्रश्न यह खड़ा होता हैं कि जिस समय इस आवास का निर्माण कार्य चल रहा था उस समय बन रहें आवास की जांच करने गए अधिकारियों को आवास निर्माण में लापरवाही और कमी क्यों नहीं दिखाई पड़ी। अगर तब जांच अधिकारी अपने काम को महत्त्व देते हुए कार्यवाही करते तब आज एक बुजुर्ग महिला को दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर नहीं होना पड़ता।
घर नहीं होने से अब उसके सर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है, क्युकी उसके सारे समान घर में ही दब गए हैं जिसके चलते वह पड़ोस के घर में खाना खा रही और सोने के लिए दूसरे के घर में जाना पड़ रहा, घर गिरने की जानकारी बुजुर्ग महिला द्वारा हल्का पटवारी, और ठेकेदार को देने के बाद भी अब कई दिन बीत चुके हैं, पर अबतक निरक्षण करने कोई घटना स्थल पर नहीं पहुंचा।