छत्तीसगढ़गरियाबंद

तेंदुए की मौजूदगी से क्षेत्र में दहशत का माहौल, वन विभाग की टीम ने सतर्कता बरतने की अपील

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। देवभोग क्षेत्र के सितलीजोर जाने के मार्ग में किसान ने एक तेंदुआ देखने का दावा किया है । उक्त किसान के मुताबिक देखे गए तेंदुआ काफी बड़ा था और जो,उसके खेत से होते हुए रोड क्रॉस करके मक्का फसल की खेती तरफ गया है। तेंदुआ को देखकर उसका मवेशी भाग खड़ा हुआ और तेंदुए के के बारे में बताते हुए लोगों को आगाह कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार वन विभाग की टीम भी क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं, जिन्हें तेंदुआ का पैर के निशान भी मिले हैं ।
वन विभाग के अनुसार , क्षेत्र के लोगों को सतर्क कर दिया गया है, कि वह शाम के समय सतर्कता बरतें और अकेले घर से बाहर ना निकले । बीते शनिवार को भी देवभोग के नाला के पास दो युवतियों के द्वारा ऐसे ही एक बाघ देखने का दावा किया था,,लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि वन विभाग के द्वारा नहीं की गई है।

Related Articles

Back to top button