
रायपुर। राजधानी में पिटाई के बाद वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपियों को जुलूस निकाला. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसे मंदिर हंसौद ले गए, फिर वहां उसकी जमकर पिटाई की..और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया…वायरल वीडियो को देखते हुए पुलिस हरकत में आई और चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम दिल्ली रवाना की गई। जहां से चारों को गिरफ्तार किया गया…गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रिंस बागड़े, अंकुश और ललित कुर्रे समेत अनिल सिन्हा के रूप में हुई। गुढियारी थाना के रामनगर चौकी में अपहरण और मारपीट समेत आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है….