देश - विदेश

रूस के हमले से ही क्रैश हुआ विमान, अजरबैजान के राष्ट्रपति ने किया कन्फर्म

नई दिल्ली। अज़रबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने पुष्टि की है कि कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान रूस के हमले के कारण ही क्षतिग्रस्त हुआ था। अज़रबैजान के राज्य टेलीविजन के हवाले से इसकी जानकारी दी।

अलीयेव ने कहा कि उन्हें खेद है कि रूस में कुछ लोगों ने दुर्घटना के कारणों के बारे में झूठी कहानियां फैलाकर अज़रबैजान एयरलाइंस के क्रैश होने के बारे में सच्चाई को दबाने की कोशिश की।

25 दिसंबर को क्रैश हुआ था विमान 

गौरतलब है कि 25 दिसंबर को बाकू से रूस जा रहा अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाखस्तान के अकताउ के पास क्रैश हो गया था। हादसा बेहद भीषण था, जिसके भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे। धरती पर टकराने से पहले प्लेन आग के गोले में तब्दील हो गया था। दुखद हादसे में कुल 38 लोगों की जान चली गई थी।

Related Articles

Back to top button