कुकरापानी गांव के लोगों ने पेश की मिसाल, मतदान दलों का किया जोरदार स्वागत

कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका हैं। तीसरे चरण की तैयारी जारी है। दूसरे चरण के चुनाव से पहले मतदान दलों को रवाना किया गया था। इस बीच कुछ ऐसी तस्वीरें आती है जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। जी हां हम बात कर रहे कबीरधाम जिले के बैगा बाहुल्य कुकरापानी गांव का। तस्वीर तो कई दिनों पहले की हैं, जब मतदान दल गांव में वोटिंग के लिए पहुंचे थे।
लेकिन समाज के द्वारा मतदान के महत्व को समझना और मतदान दलों का स्वागत किसी सभ्य समाज के लिए एक सीख हैं। मतदान दल दुसरे चरण की वोटिंग के लिए गांव में प्रवेश करते हैं। उनका ग्रामीण फूल मालाओं से स्वागत करते हैं। जो शिक्षित और सभ्य समाज के लिए एक उदहारण हैं।
वीडियो में पैर छूती दिखी महिलाएं
मतदान दल में शामिल अधिकारी जब गांव पहुंचते है तो काफी संख्या में महिलाएं मतदान दल के स्वागत के लिए खड़े रहती है। वीडियो में आप देख सकते है कि महिलाओं के हाथ में आरती की थाल है, और वहां खड़ी महिलाएं पारंपरिक गीत गा रही हैं। आरती उतारने के बाद महिलाएं मदातन दल में शामिल अधिकारियों का पैर छूती दिख रही है।