यहां के तोते बने नशेड़ी! टेंशन में किसान….पढ़िए क्या है पूरा मामला

मंदसौर। तोतों के आतंक की वजह से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में अफीम की खेती करने वाले किसानों के सामने एक बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. यहां तोते, अफीम की फसल चट करने लगे हैं. उन्हें नशे की लत लग गई है. ऐसी स्थिति में अफीम की पूरी फसल पर खतरा मंडराने लगा है.
अफीम की खेती करने वाले किसानों को अपनी उपज सरकार को देनी होती है. अगर किसान ऐसा नहीं कर पाते हैं तो सरकार द्वारा अफीम की खेती का उनका कांट्रेक्ट खत्म कर दिया जाता है. ऐसी स्थिति में कुछ किसानों ने तोतों से अफीम को बचाने के लिए अब प्लास्टिक की नेट लगानी शुरू की है.
तोतों से बचने के लिए किसान अपना रहे ये तरीका
प्लास्टिक की नेट लगाने से अफीम की फसल को पहले के मुकाबले कम नुकसान होने लगा है. पहले तोते भारी मात्रा में अफीम के डोडे अपनी चोंच में लेकर उड़ जाते थे. अब प्लास्टिक नेट लगने से ऐसे तोतों की संख्या कम हुई है. इन सबके अलावा नीलगायों का खतरा भी अफीम की खेती पर मंडरा रहा है.