Chhattisgarh के इस जिले में कोरोना का तांडव, सामने आए इतने नए मामले, एक ही परिवार के 11 लोग पॉजिटिव

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति काफी भयावह होती जा रही है। मरीजों की बढ़ती संख्या ने शासन और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश के हर जिलों से रिकॉर्ड मरीज सामने आ रहे हैं।
Preview Snippet Editor
Chhattisgarh के इस जिले में कोरोना का तांडव, सामने आए इतने नए मामले,
जिले में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। (Chhattisgarh)एक ही दिन में 74 संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जो कि अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पेंड्रा में एक ही परिवार के 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित मरीज शहर के अलावा जमड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। इसको मिलाकर जिले में कुल केस 258 है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
गौरतलब है कि अब तक प्रदेश (Chhattisgarh)में कुल 61763 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 27180 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 539 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33246 मरीजों का उपचार जारी है।