छत्तीसगढ़सूरजपुर

48 घंटे बीते मगर दंपति का नहीं चल पाया पता, नाव से जा रहे थे सप्ताहिक बाजार, हसदेव नदी में पलटी नाव

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में हसदेव नदी पार करते वक्त नाव पलट जाने से पति-पत्नी लापता हो गए हैं। वही नाव के नाविक और उसकी पत्नी ने तैर कर अपनी जान बचा बचाई।

दरअसल यह पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हसदेव नदी का है जहां बीते मंगलवार को श्रवण सिंह अपनी पत्नी श्याम बाई के साथ नाव पर सप्ताहिक बाजार सत्तपता बाजार जा रहा था। इसी दौरान बीच नदी में पूरी नाव पलट गई। जिसके बाद नाविक और उसकी पत्नी ने तो किसी प्रकार तैरकर अपनी जान बचा ली। पर श्रवण और श्याम बाई लापता हो गए। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से नदी पर दोनों की खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बहरहाल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुए अब तक 48 घंटे बित चुके हैं, पर दोनों पति पत्नी का कोई पता नही चल पाया है।

Related Articles

Back to top button