जिसे समझा राहुल…वो निकला वसीम… इंस्टाग्राम पर दोस्ती….और फिर लूटी आबरू

हापुड़। यूपी के हापुड़ में रहने वाले एक युवक पर मुंबई की महिला ने रेप और धोखे से धर्म परिवर्तन करा निकाह करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि युवक ने पहले इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की फिर बेहोश कर रेप किया. विरोध करने पर शादी का झांसा दिया. मगर शादी के बाद अब वो बेटी का भी धर्म बदलवाना चाहता है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है. दरअसल, आरोपी ने मुंबई की रहने वाली एक विधवा महिला से इंस्टाग्राम पर नाम बदलकर दोस्ती की. फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. आखिर में निकाह करने के बाद अपने घर हापुड़ भाग आया. अब पीछे-पीछे महिला भी हापुड़ आ गई है. उसने एफआईआर दर्ज करवा दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
राहुल निकला वसीम
धार्मिक स्थल पर आने के बाद राहुल की सच्चाई के बारे में पता चला. असल में राहुल वसीम मलिक निकला. उन लोगों ने डरा धमकाकर महिला को निकाह के लिए मजबूर कर दिया. निकाह के बाद वो नोएडा के सेक्टर-49 बरौला में उसके साथ रहने लगा. लेकिन यहां वसीम उसपर और उसकी आठ वर्षीय बेटी पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. कुछ दिन पहले ही आरोपी वसीम मलिक बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुदाफरा में उसे लेकर पहुंचा और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला का आरोप है कि आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से जव जिहाद चला रहा है. वसीम उससे करीब 30 लाख रुपये भी ठग चुका है. पीड़िता ने वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.