छत्तीसगढ़

 Chhattisgarh के अधिकारी और नेताओं को डर सीएम उनका फोन टैपिंग करा रहे: नेता प्रतिपक्ष

 Chhattisgarh के अधिकारी और नेताओं को डर सीएम उनका फोन टैपिंग करा रहे: नेता प्रतिपक्ष

रायपुर। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच साफ है और जनता भी देख रही। महिला आदिवासी के नेत्रृत में देश को एक नई दिशा मिलेगी। वही कांग्रेस जहां महिला और आदिवासी हितों की बात करते हैं, उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए और स्वागत करना चाहिए जिनका राजनैतिक अनुभव है

फोन टैपिंग मामले में धरमलाल कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग करते है की टैपिंग वाली बात को लेकर सभी चीजें सार्वजनिक करे हम ये मांग करतें है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में हालत ये है कि कई अधिकारी और नेताओं को भी डर है कि सीएम उनका फोन टैपिंग करवा रहे हैं। अधिकारी नेता सभी सीएम से डरे हुए है। वो केंद्र और सवाल उठा रहे है की केंद्र फोन टैप करवा रही है, ये सिर्फ उनका डर हैं

महाराष्ट्र की राजनीति पर उन्होंने कहा कि जब खुद टूट के लोग भागने लगते है,  जब अपमानित महसूस करते हैं तो पार्टी से दूर हो जाते हैं। हरियाणा वाले मामले में भी ये साफ है की भूपेश बघेल जहां भी गए है उन्हे सिर्फ और सिर्फ असफलता हाथ लगीं है। महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार कों लेकर  आने वाले दिनों में स्तिथित साफ हो जाएगी

कर्ज के बोझ में छत्तीसगढ़ के रहने वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कर्ज तले छत्तीसगढ़ और यहां के लोग दबते चले जा रहे है। आज यहा कोई विकास कार्य नही हुआ। सिर्फ प्रधानमंत्री के विकास के भरोसे है प्रदेश , मैने पहले ही कहा था श्रीलंका के जैसी स्तिथि यहां की है।  सरकार कर्ज ले रहे हैं, लेकिन विकास नहीं है , कहा है विकास दिखाए सरकार।

Related Articles

Back to top button