इनोवेशन और स्टार्टअप का है अगला युग: वित्त मंत्री ओपी चौधरी

रायपुर। श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (SSIPMT) रायपुर में आयोजित समावय-25 कार्यक्रम में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने युवाओं को इनोवेशन और स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आने वाला युग इनोवेशन और स्टार्टअप का युग है। नई सोच, तकनीकी कौशल और उद्यमिता से ही भारत को विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट के IDEA लैब द्वारा किए जा रहे शोध, पेटेंट और स्टार्टअप पहल सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा स्थापित यह लैब डिजाइन थिंकिंग, प्रोटोटाइपिंग और प्रॉब्लम बेस्ड लर्निंग के लिए युवाओं को सशक्त बना रही है। उन्होंने युवाओं से कहा — “इनोवेटिव बनें, नई सोच के साथ आगे बढ़ें, आने वाले 10 साल भारत की अर्थव्यवस्था के स्वर्णिम वर्ष होंगे। हमें इस बदलाव के भागीदार बनना है।”
संस्थान के निदेशक आईपी मिश्रा ने कहा कि SSIPMT नवाचार, स्किल डेवलपमेंट और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। विभिन्न प्रोजेक्ट्स और रिसर्च के माध्यम से संस्था भविष्य के टेक्नोक्रेट्स तैयार कर रही है।
कार्यक्रम में नेशनल लेवल हैकथॉन ‘नवोन्मेष’ के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। इसमें पहला पुरस्कार 1 लाख रुपये का BIT दुर्ग को, दूसरा 75 हजार रुपये का एक्रोपोलिस इंदौर को और तीसरा 50 हजार रुपये का श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट रायपुर को मिला। इसके अलावा पुणे, मुंबई और इंदौर के कॉलेजों की 5 टीमों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
संस्थान के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने बताया कि चार दिवसीय इस वार्षिक कार्यक्रम में टेक्निकल हैकथॉन, एचआर कॉनक्लेव, स्पोर्ट्स और कल्चरल इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य छात्रों को इंडस्ट्री के लिए तैयार करना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा अरोरा, ज्योति वर्मा, अनय जोशी और टीम ने किया।





