ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नवगठित सक्ती जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना में रचा नया कीर्तिमान, प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुँचा सक्ती जिला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2024-25 में 30 हजार 512 आवासों का निर्माण पूरा कर सक्ती ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि केवल आंकड़ों की नहीं, बल्कि उन हजारों परिवारों की कहानी है जिन्होंने वर्षों बाद अपने पक्के घर का सपना साकार होते देखा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016 से 2023 तक सक्ती जिले में 44 हजार 319 आवासों का निर्माण पूरा हुआ, जो 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति दर्शाता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह योजना मिशन मोड में संचालित हुई। नियमित मॉनिटरिंग, फील्ड विजिट और समयबद्ध वित्तीय सहायता से निर्माण कार्यों में तेजी आई।

जिला पंचायत अध्यक्ष द्रौपदी कीर्तन चंद्रा ने कहा कि “टीमवर्क और जनसहभागिता से यह सफलता संभव हुई।” कलेक्टर ने बताया कि यह योजना केवल मकान निर्माण नहीं, बल्कि सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में एक सामाजिक परिवर्तन है। वर्ष 2024-25 में 63 हजार 591 आवासों के लक्ष्य में से 52 हजार 913 स्वीकृत हुए। हितग्राहियों को तीन किश्तों में कुल 1 लाख 20 हजार रुपये की सहायता दी गई, जिससे निर्माण समय पर पूरा हुआ।

सक्ती जिले की यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि पारदर्शी नीति और सामूहिक प्रयास से ग्रामीण विकास की दिशा में बड़ा परिवर्तन संभव है। “मोर आवास, मोर अधिकार” पोर्टल ने पारदर्शिता को और मजबूत किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने गरीब परिवारों के जीवन में सुरक्षा, सम्मान और आत्मविश्वास का नया अध्याय जोड़ा है, जिससे सक्ती अब पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बन गया है।

Related Articles

Back to top button