Drugs Case: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भिलाई से 1 युवती अरेस्ट, अब तक हो चुकी है कई गिरफ्तारियां

रायपुर। (Drugs Case) राजधानी में सफेद नशे का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. धीरे-धीरे ड्रग कारोबार का काला सच अब पुलिस के सामने खुल रहा है। इस मामले में कई लोगों की अभी गिरफ्तारी हो चुकी है। इधर पुलिस ने आज भिलाई से एक युवती को गिरफ्तार की गई है। युवती की पहचान निकिता पंचाल के रूप में हुई है.
निकिता पार्टियों में ड्रग सप्लाई का काम करती थी। रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में ड्रग सप्लाई का निकिता काम करती थी। (Drugs Case) पकड़े गए आरोपियों में श्रेयांस झाबक, अभिषेक शुक्ला, गौरव शुक्ला और मोहम्मद मिन्हाज के साथ मिलकर काम करती थी।
Congress ने कहा- भाजपा का नारी विरोधी चरित्र हुआ उजागर
(Drugs Case) गौरतलब है कि नशे के कारोबार में पुलिस ने इससे पहले कई लड़कियों को गिरफ्तार कर चुकी है। (Drugs Case) इसके बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
Ambikapur: स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, विकास कार्यों का दिया सौगात